औरंगाबाद, मई 2 -- हसपुरा प्रखंड के शंकरपुर गांव के रिटायर्ड शिक्षक सह समाजवादी नेता स्व. बाबूचंद पासवान के द्वितीय पुण्यतिथि पर गुरुवार को हसपुरा बड़ी फील्ड पर झाड़खंड और यूपी टीम के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। अतिथियों ने रिटायर्ड शिक्षक के चित्र पर बारी-बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मैच के काफी रोमांचक मुकाबले में दो गोल से झारखंड की टीम जीतकर कप हासिल कर ली। पूर्व जिप प्रतिनिधि विजय पासवान ने सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मानित किया। पूर्व विधायक सह रालोमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. रणविजय कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल का आयोजन होने से आपस में सद्भाव बना रहता है। सभी समुदायों के लोग एकजुट होकर एक साथ बैठकर खेल का आनंद उठाते हैं। पंचायत समिति डा. ब्रह्मदेव प्रसाद, रिटायर्ड हेडमास्टर राम एकबाल...