रिषिकेष, अक्टूबर 13 -- ऋषिकेश के निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय सीबीएसई सहोदय समूह की फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। जिसमें 13 स्कूलों के 208 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सोमवार को पहला मैच अंडर-18 निर्मल ज्ञान दान अकादमी और रेड फोर्ट स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें रेड फोर्ट स्कूल ने पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से जीत दर्ज की। सोमवार को बाबा राम सिंह महाराज, संत जोत सिंह महाराज और मेयर शंभू पासवान ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले दिन 13 टीमों के मध्य मुकाबले हुए जो नॉकआउट के आधार पर खेले गए। अंडर 15 में हुए मैच में एनजीए ने पारस पब्लिक स्कूल को 1-0 से हराया। अंडर-18 में दून इंटरनेशनल स्कूल और रेडियंट स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें पेनल्टी शूटआउट में दून इंटरनेशनल स्कूल 4-3 से विजयी रहा। अंडर-18 में एनडीएस ने एएमडी स्कूल को ...