मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड स्थित खेल मैदान में मेरा युवा भारत अभियान के तहत अंतिम दिन रविवार को फुटबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता हुई। फुटबॉल में मीनापुर वारियर्स ने कांटी वारियर्स को हरा दिया। वहीं, कबड्डी में पीआरबी महदेईयां ने एसआरबी राघोपुर को हराया। प्रतियोगिता में मीनापुर, कांटी, और बोचहां के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य वंशीधर ब्रजवासी और मुख्य पार्षद पूनम देवी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुखिया जयकृष्ण प्रसाद, शिक्षक राजकिशोर कुमार, राधाकांत कुमार, संतोष कुमार और मुकेश कुमार रजक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...