झांसी, दिसम्बर 30 -- फुटबॉल में महिलाओं ने दिखाया जौहर झांसी (बबीना), संवाददाता रॉयल स्पोट्र्स एकेडमी के बैनर तले स्व. मनोज सोनी की स्मृति में न्यू दशहरा ग्राउंड में चल रहे महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में हरियाणा और हिसार की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें हरियाणा ने हिसार को 5-0 से परास्त किया। मैच की शुरुआत से ही हरियाणा की खिलाड़ियों ने नियंत्रण बनाए रखा और बेहतरीन तालमेल व सटीक पासिंग के दम पर पांच गोल दागे। पूरे मुकाबले के दौरान हिसार की टीम संघर्ष करती नजर आई, लेकिन कोई भी गोल दर्ज नहीं कर सकी। हरियाणा की मजबूत रणनीति के सामने हिसार की टीम टिक नहीं पाई। इस दौरान दिलीप यादव, फैजान कुरैशी, हेमंत साहू पोपो, राकेश सोनी, रवि भारती, दिनेश कप्तान, बलवान पाल, रामदास कुशवाहा, प्रमोद कुमार, बच्चू साहू, शशिकांत सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंद...