गाजीपुर, नवम्बर 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। फतेहपुर अटवां स्थित वीर अब्दुल हमीद मैदान में सोमवार को फुटबॉल मैच का शुभारंभ जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने फीता काटकर किया। रोमांचक मुकाबला मिर्ची बनाम मऊ के बीच खेला गया, जिसमें मऊ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की। मैच संचालन में लाइमैन रविंद्र जायसवाल, दिलशाद खान और काजू खान ने अहम भूमिका निभाई। ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा था, हजारों की संख्या में लोग मैच देखने के लिए मैदान में डटे रहे। इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र यादव ने घोषणा की कि जल्द ही खेल मैदान में चारों ओर हाई मास्ट लाइट लगवाई जाएगी और परिसर में एक हैंडपंप की सुविधा भी विधायक निधि से उपलब्ध कराई जाएगी। उनकी घोषणा पर खिलाड़ियों और ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नियाज खान, कमालुद्दीन खान, अर...