कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन एवं कोडरमा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बुधवार को डोमचांच स्थित सीएम हाई स्कूल के खेल मैदान में खेला गया। पहले मैच में चतरा टीम के नहीं आने के कारण देवघर को वॉकओवर दिया गया। वहीं दूसरे मुकाबले में बोकारो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हजारीबाग को 2-0 से पराजित कर अगले चक्र में स्थान पक्का किया। मैच से पहले जीएस पब्लिक स्कूल, डोमचांच के बच्चों ने आकर्षक बैंड प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। अपने संबोधन में बीडीओ भोला पांडे ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए ऐसे आयोजनों का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खेल अब केवल मनोरंजन नहीं बल्कि रोजगार का भी बड़ा माध्यम बन चुका है। थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार और म...