बेगुसराय, अगस्त 30 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। राज रॉयल एफसी बरौनी के संस्थापक फूल कुमार चौधरी की ओर से शुक्रवार को आरकेसी हाई स्कूल फुलवड़िया बरौनी के मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ। प्रथम मैच में फुलवड़िया गंज बनाम एपीएसएम कॉलेज बरौनी के बीच रोमांचक मैच हुआ। इस मैच में बरौनी एपीएसएम की टीम 1- 0 से विजेता हुई। दूसरा मैच राज रॉयल एफसी बरौनी, बेगूसराय बनाम दलसिंहसराय फुटबॉल क्लब समस्तीपुर के बीच खेला गया। इसमें खिलाड़ी जाहिद, रोहन कुमार, स्ट्राइकर रोहन कुमार, सैयद अली, श्याम कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया। अंत में राज रॉयल एफसी बरौनी की टीम ने 4 -1 से मैच को जीत लिया। क्लब के संस्थापक फुल कुमार चौधरी ने उपविजेता टीम के जाहिद और विजेता टीम के सैयद अली को सम्मानित किया। दोनों टीम को ट्रॉफी भी दी गई। मौके पर क्लब के संस्थापक को वरिष्ठ खिलाड...