देहरादून, नवम्बर 6 -- राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में खेल विभाग की ओर से आयोजित बालक अंडर-17 आयु राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में देहरादून ने अल्मोड़ा को 06-0 के अंतर से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया। पवेलियन ग्राउंड में गुरुवार को प्रतियोगिता खेली गई। दूसरे मुकाबले में पिथौरागढ़ और टिहरी की टीम मैदान में उतरी। इसमें पिथौरागढ़ की टीम 04-01 के अंतर से विजयी रही। पिथौरागढ़ के लिए हसन, पारस, नमन और समित ने एक-एक गोल किया। स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और ऊधमसिंहनगर के बीच खेले गए मैच में ऊधमसिंहनगर 02-01 के अंतर से विजेता रहा। यूएसनगर के लिए अमन और आयुष ने एक-एक गोल किया। चौथे मैच में चंपावत ने चमोली को 02-01 के अंतर से शिकस्त दी। वहीं, पांचवें मैच में रुद्रप्रयाग के खिलाफ हल्द्वानी हॉस्टल ने 03-01 के अंतर से जीत दर्ज की। हल्द्वानी क...