जहानाबाद, फरवरी 26 -- हुलासगंज, निज संवाददाता पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर हाई स्कूल के मैदान में मंगलवार को थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच में नालंदा एवं जहानाबाद की टीम ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ 2 संजीव कुमार भी भाग लेकर आयोजकों एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। लम्बे अरसे बाद हुलासगंज में आयोजित फुटबॉल मैच का बड़ी संख्या में दर्शकों ने आनंद उठाया। मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल भावना से अनुशासन पूर्वक खेलते हुए अंत तक रोमांचक बनाये रखा। हालांकि खेल के शुरुआती दौर में ही नालंदा की टीम ने एक गोल दागकर जहानाबाद की टीम को कड़ी चुनौती दी। लेकिन जहानाबाद की टीम ने वापसी करते हुए एक गोल दागकर खेल को बराबरी पर ला दिया। अंत में बराबरी के बाद दोनों टीमों को पेनाल्टी शूटआउट के...