आरा, दिसम्बर 9 -- चरपोखरी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में मेरा युवा भारत भोजपुर के बैनर तले दोदिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिला कबड्डी और पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन किया गया। फुटबॉल का फाइनल मैच किशोर क्लब चरपोखरी और फुटबॉल टीम पसौर के बीच खेला गया। दोनों टीमों की ओर से निर्धारित समय के खेल में स्कोर एक-एक से बराबर रहने पर टाईब्रेकर में किशोर क्लब चरपोखरी की टीम 5-4 से विजयी हुई तो महिला कबड्डी में नगरी की टीम ने बैदेकोरी की टीम को हरा शील्ड पर कब्ज़ा जमाया। 1600 मीटर दौड़ में गौतम कुमार, 400 मीटर दौड़ बालिका में काजल और लौंग जंप बालिका में गुंजा कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पर कब्ज़ा किया। सभी खिलाड़ियों, कबड्डी और फुटबॉल टीम को शील्ड, कप और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानि...