नैनीताल, अक्टूबर 8 -- नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज में आयोजित 6वीं शेर्रेड मेमोरियल इंटर स्कूल गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार मुकाबले खेले गए। पहले मैच में ऑल सेंट्स ब्लू ने डीवीटो स्कूल भवाली को हराया। दूसरे मैच में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय (रेड टीम) ने मोहन लाल साह बालिका स्कूल को, तीसरे मैच में सनवाल स्कूल ने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय (ब्लू टीम) को, चौथे मुकाबले में सेंट मेरी कॉन्वेंट कॉलेज ने ऑल सेंट्स व्हाइट टीम को हराया। यहां डॉ. मनोज सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह रावत, अहमर एहसान, शेर सिंह बोरा, महेश, बृजेश बिष्ट, अनिल रावत, प्रधानाचार्य अंजिना रिचर्ड्स रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...