महाराजगंज, दिसम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा नगर स्थित महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कालेज के खेल के मैदान पर चल रहे ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैच संदीप स्पोर्टिंग क्लब पीपीगंज और रेलवे स्पोर्टिग क्लब मऊ इंदारा के बीच खेला गया। फुटबॉल मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने गोल के लिए भरपूर सघर्ष किया। लेकिन मध्यांतर तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं मार सकी। मध्यांतर के 25 मिनट बाद इंदारा के खिलाड़ी जर्सी नंबर 17 अलडाबो के द्वारा एक गोल मारकर टीम को बढ़त दिलाई। खेल समाप्ति तक पीपीगंज की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। ऐसे में मऊ इंदारा की टीम 1-0 से मैच जीतकर टूर्नामेंट में जगह बना लिया। दूसरा मैच युवा स्पोर्टिग क्लब सिक्किम और कंक्रीट स्पोर्टिग क्लब पडरौना के बीच खेला गया। मध्यांतर के 20 मिनट बाद पडरौ...