हरदोई, नवम्बर 18 -- हरदोई। बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल में चल रहे आरबीएस मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार को फाइनल फुटबॉल मुकाबला सेंट जेवियर्स और आरआर इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में आरआर इंटर कॉलेज की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेंट जेवियर्स को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि किशन, संगठन मंत्री एबीवीपी, विशिष्ट अतिथि अजय कुमार शुक्ल, प्रधानाचार्य आईआर इंटर कॉलेज संडीला रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल की उपप्रबंधक कनुप्रिया सिंह ने की। उन्होंने स्वर्गीय देवेंद्र विक्रम सिंह एवं स्वर्गीय राकेश विक्रम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अध्यक्षता कर रहीं कनुप्रिया सिंह ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चि...