सिमडेगा, जुलाई 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। गोस्सनर इंटर कॉलेज में गुरुवार को ऑटोनॉमस पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। मौके पर बालक एवं बालिका वर्ग के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग में कॉमर्स और बालक वर्ग में कला संकाय के टीम विजेता रही। विजेता एवं उपविजेता टीम को प्राचार्य प्रो शितल एक्का ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व उन्होंने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद जीवन का अभिन्न अंग है। ऐसे आयोजन से छात्र जीवन में जुझना सिखते हैं। उन्होंने लोगों को ऑटोनोमी पर्व की बधाई दी। उन्होंने ऑटोनोमी पर्व के इतिहास पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...