सराईकेला, जनवरी 22 -- फुटबॉल फाइनल मैच का विजेता बना दुबराज एफसी फुटबॉल फाइनल मैच का विजेता बना दुबराज एफसी -विजेता व उपविजेता टीमों को नगद राशि और खस्सी देकर किया गया सम्मानित -कोल्हान प्रमंडल से 32 टीमों ने लिया भाग खरसावां, संवाददाता। कुचाई के तिलोपदा फुटबॉल मैदान में पूर्व विधायक गुलाब सिंह बानरा के स्मरण में टीएफसी की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2026 संपन्न हो गई। फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शंकर एफसी को 1-0 से पराजित कर दुबराज एफसी चैम्पियन बना। फाइनल मैच का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा और भाजपा नेत्री डॉ. मीरा मुंडा ने पूर्व विधायक गुलाब सिंह बानरा की तस्वीर पर श्रद्वाजंलि अर्पित कर किया। दोनों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल में किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में विजेत...