पीलीभीत, नवम्बर 1 -- पीलीभीत। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी पर जिला खेल कार्यालय की ओर से गांधी स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर के किया। पहला मैच न्यूरिया और बसुरी क्लब के बीच हुआ, जिसमें बांसुरी क्लब ने 5 -1 से मैच जीत लिया। दूसरा मैच स्टार क्लब और राम कॉलेज के बीच हुआ जिसमें रामा कॉलेज ने 5- 4 से जीता। तीसरा मैच सुभाष चंद्र फुटबॉल व डीएफए फुटबॉल क्लब के बीच हुआ जिसमें डीएफए ने 3 - 2 से जीत लिया चौथा मैच बीसलपुर व ब्रदर फुटबॉल क्लब के बीच हुआ, जिसमें ब्रदर फुटबॉल क्लब ने 1-0 से जीत लिया । पहला सेमी फाइनल मैच डीएफ़ए पीलीभीत व रामा कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें डीएफ़ए पीलीभीत ने 2 / 0 से मैच जीत लिए। दूसरा सेमी फाइनल मैच बांसुरी फुटबॉल क्लब व ब्रदर फ...