लखीमपुरखीरी, अगस्त 19 -- युवराजदत्त इंटर कॉलेज गोयल में आयोजित माध्यमिक विद्यालय अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता (बालक वर्ग) में कृषक समाज इंटर कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब विद्यालय की टीम मंडल स्तर पर लखनऊ में प्रतिभाग करेगी। विजेता टीम के विद्यालय लौटने पर प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज ने खिलाड़ियों का सम्मान किया। इस अवसर पर खेल प्रभारी देवेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय की टीम मंडल स्तर पर भी प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन करेगी। सम्मान समारोह के दौरान लखपति भारती, डॉ. अनिल कुमार, पीटीआई सरोज कुमार वर्मा, सुमित कुमार यादव, कोच मकसूद अली, टीम मैनेजर कपिल वर्मा समेत अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...