चाईबासा, अगस्त 4 -- मझगांव। युवक संघ बालियापोसी राईकासाई में त्रि-दिवसीय वार्षिक फुटबॉल मैदान में खेल प्रेमियों की बैठक निरंजन गोप की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर संचालन समिति का गठन सर्वसमिति से किया गया। इसमें अध्यक्ष सुकरा लोहार, उपाध्यक्ष शंभू चरण सिंकु, सचिव महेश गोप, उप सचिव गोवर्धन गोप, कोषाध्यक्ष शंकर सिंकु, उप कोषाध्यक्ष संदीप कुमार सिंकु आदि सदस्य को चयन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 19-21 सितम्बर को तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा। टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में 32 टीम व महिला व 40 वर्ष से ऊपर खिलाड़ियों की आठ टीम भाग लेगी। फुटबॉल टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 1,11,111रुपये, द्वितीय पुरस्कार Rs.75,111 रुपये, तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार Rs.30,111 रुपये, महिला वर्ग में प्रथ...