रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- रुद्रपुर। राज्य स्तरीय आमंत्रण ओपन बालक फुटबॉल प्रतियोगिता 14 से 16 नवंबर तक कंडोलिया मैदान पौड़ी में आयोजित होगी। इसमें ऊधमसिंह नगर की टीम भी प्रतिभाग करेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऊधमसिंह नगर टीम का चयन ट्रायल 11 नवंबर को स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में आयोजित किया जाएगा। जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की ने बताया कि चयन ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी उत्तराखंड का स्थायी निवास प्रमाण पत्र, दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की छाया प्रति साथ लाएं। उन्होंने कहा कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...