जामताड़ा, सितम्बर 29 -- फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आयोजित करमाटांड़, प्रतिनिधि।करमाटांड़ के सहजपुर गांव में सहजपुर आदिवासी नवयुवक संघ समिति के द्वारा मातकोम बेड़ा फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। फाइनल रवि इलेवन धनबाद और मुर्मू स्टार तालझारी बरहेट साहेबगंज के बीच खेला गया। जबकि सेमीफाइनल मुकाबला तालझारी बरहेट साहेबगंज, धनबाद बरवा, अयान यूनाइटेड एफसी और जरपा गोंडा जगरनाथपुर के बीच खेला गया था। मुख्य अतिथि के रूप में सारठ विधायक उदय शंकर सिंह विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र मंडल, अंचल अधिकारी चोनाराम हेंब्रम एवं बिक्की मंडल उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ पहले सिद्धू कानू बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप उपस्थि...