चंदौली, जनवरी 31 -- टांडाकला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सढ़ान स्थित केजीएन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार को आज होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच आजमगढ़ और धानापुर के बीच खेला जायेगा। इसकी जानकारी कैस अहमद खां, सिबलू खां और मुजफ्फर अफाक अहमद ने दिया। उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुरेश होंगे। इस दौरान कमेटी के सदस्य शादाब, विक्की यादव, विकास यादव, दानिश अंसारी, प्रिया, कुमार पंकज, तनवीर अहमद, शाह नवाज अहमद, सैफ अहमद, फरहान, दानिश, राजू, शाहरुख अहमद, आसिफ अहमद, फैसल खां, सजाऊद्दीन आदि उपस्थिति रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...