वाराणसी, मार्च 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बरेका इंटर कॉलेज मैदान में अंडर-13 फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को दो मैच हुए। बालकों के मैच में फुटबॉल नर्सरी ए और सी टीमें भिड़ीं, मैच ड्रॉ रहा। जबकि बालिका वर्ग में फुटबाल नर्सरी बी ने ए टीम को 2-1 से हराया। फुटबॉल नर्सरी ए की सानिया ने 14वें मिनट में पहला गोल किया। हाफ टाइम तक यही स्कोर रहा। दूसरे हाफ में नर्सरी बी की नैंसी सिंह ने 35वें मिनट में गोल करके बराबरी की। खेल के अंतिम समय में नर्सरी बी की काशिका ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। इस तरह नर्सरी बी की टीम विजयी रही। कोच भैरव दत्त ने बताया कि मुख्य अतिथि फिजिकल एजुकेशन टीचर अनीता पटेल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...