रामपुर, दिसम्बर 30 -- कऊद में आयोजित कृष्ण अवतार एवं उत्तम देव मेमोरियल फुटबॉल कप 3.0 का आयोजन चल रहा है। फुटबॉल कप 3.0 का सफल समापन भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। प्रतियोगिता की शुरुआत में बालिकाओं का फ्रेंडली मैच स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल, रामपुर एवं गोल्डन गेट, मुरादाबाद की टीमों के बीच खेला गया। मैच में स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल की टीम ने 2-0 से जीत हासिल की। अंडर-19 वर्ग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला गोल्डन गेट, मुरादाबाद एवं समर स्टडी हॉल काशीपुर की टीम के बीच खेला गया। मैच में गोल्डन गेट की टीम ने समर स्टडी हॉल को 2-0 से परास्त कर मैच में जीत दर्ज की। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रुद्राक्ष रावत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच का फाइनल मुकाबला स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल और गोल्डन गेट की टीम के बीच खेला गया। मैच में गोल्...