गिरडीह, नवम्बर 12 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के जामजोरी पंचायत के जामजोरी गांव स्थित खेल मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेट का समापन फाइनल मुकाबला के साथ हो गया। फाइनल मुकाबला हाई स्कूल नारायणपुर और मरगोमुंडा के बीच खेला गया जिसमें मरगोमुडां की टीम विजयी रही। फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि के रुप में झामुमो नेता सह जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मो मुफ्ती सईद उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मो मुफ्ती सईद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी प्रकार का खेल टूर्नामेट का आयोजन करने से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। बता दें कि उक्त टूर्नामेट का आयोजन एनजेएसजी क्लब पंदनिया के द्वारा आयोजित कि...