चक्रधरपुर, अगस्त 29 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुलीतोडांग पंचायत के ग्राम धरमसाई में नया युवा विकास स्पोर्टिंग क्लब धरमसाई द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हुआ। टूर्नामेंट में कुल 48 टीमों ने हिस्सा लिया था, फाइनल मैच मनोज एफसी और किंग कोबरा के बीच खेला गया जिसमें दो ही टीम बराबरी पर रही। उसके बाद पेनल्टी शूटआउट के द्वारा मनोज एफसी विजेता बनी उपविजेता किंग कोबरा टीम बनी। टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष सह दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, स्थानीय पंचायत के मुखिया माझी जोंको, बाईपी पंचायत की मुखिया पिंकी जोंको, कोलचकड़ा पंचायत के मुखिया अरविन्द तिग्गा सहित प्रदीप म...