चक्रधरपुर, दिसम्बर 4 -- गोईलकेरा। चांपिया ब्वॉयज क्लब गोईलकेरा द्वारा छोटामुली गांव में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता पर बच्चा ग्रुप की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता में कुल 16 टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बच्चा ग्रुप और सुरीन एफसी के बीच खेला गया जिसमें 2-1 से बच्चा ग्रुप में प्रतियोगिता की विजेता बनी। प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गम्हरिया पंचायत के मुखिया उदय चेरवा उपस्थित थे। उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन फुटबॉल को किक मारकर किया। वहीं विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में रामधन चांपिया, बुधराम चांपिया सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...