सिमडेगा, सितम्बर 6 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुटमाकच्छार में युवा मंच की बैठक शनिवार को बजार टांड में बैठक हुई। बैठक में 11 से 13 सितंबर तक फुटबॉल टूर्नामेंट करने पर चर्चा की गई। साथ ही प्रतियगिता के सफल आयेजन को लेकर समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष दिलीप साय, उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, सचिव वैभव प्रधान, सह सचिव सोनू प्रधान, कोषाध्यक्ष संजीप कुजूर को चुना गया। वहीं उद्घोषक के रूप में सुरज कुमार बीसी एवं गणेश पातर का चयन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रथम पुरस्कार 31000, द्वितीय पुरस्कार 15000, तृतीय पुरस्कार एक सेट जर्सी एवं चतुर्थ को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत दिया जाएगा। प्रतियोगिता का नामांकन शुल्क 2500 रुपया रखा गया है। बैठक में ज्ञानचंद प्रसाद, आनंद गुप्ता, भोला गुप्ता, हिमांशु साय, शशि साय, महावीर सिंह, डब्बू, प...