गढ़वा, सितम्बर 4 -- बड़गड़, प्रतिनिधि। राजकीय मध्य विद्यालय बड़गड़ में गुरुवार को स्वर्गीय अल्बिना तिर्की मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि टूर्नामेंट का आयोजन कला खजूरी गांव के मैदान में होगा। मौके पर विश्वनाथ बाखला को कमेटी के नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल पांच अक्टूबर को होगा। वहीं तीन अक्टूबर को सेमी फाइनल मैच खेला जाएगा। मैच की शुरुआत 26 सितंबर से होगी। टूर्नामेंट संबंधी सूचना शुक्रवार से दी जाएगी। पिछले टूर्नामेंट में शामिल 16 टीमों को उसकी सूचना दी जाएगा। टूर्नामेंट के लिए 15 सितंबर तक टीम की एंट्री की जा सकेगी। एंट्री फीस 1,500 रुपए रखी गई है। विजेता टीम को 25 हजार और उपविजेता टीम को 20 हजार रुपये नकद राशि दी जागी। वहीं सेमी फाइनल जीतने वाले दोनों टी...