पूर्णिया, नवम्बर 22 -- केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के परोरा पंचायत अंतर्गत चातर गांव के आदिवासियों द्वारा ग्राम पूजा के अवसर पर उच्च विद्यालय परोरा के क्रीड़ा मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से केनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार,अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार तथा विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा के संस्थापक सदस्य राजेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन कन्या मध्य विद्यालय की एक शारीरिक शिक्षिका सुचित्रा कुमारी द्वारा किया जा रहा था। बीडीओ ने कहा कि आयोजन समिति की ईमानदारी, निष्ठा और जज्बा से सभी समुदाय और धर्म के लोगों को एक मंच पर लाने का सराहनीय कार्य किया है। यह आयोजन ग्रामीण स्तर पर छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाता है और खिलाड़ी अपने खेल के बल पर देश और गांव का ...