चतरा, अगस्त 26 -- चतरा, प्रतिनिधि। सिमरिया प्रखंड के ग्राम चाडरम खेल मैदान में सोमवार को स्वर्गीय तेजनारायण यादव एवं स्वर्गीय भुनेश्वर गोप की स्मृति में नवयुवक क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता ने फुटबॉल को किक मारकर किया। इस आयोजन में महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच हजारीबाग बनाम चतरा के बीच खेला गया। मैच के समापन पर विजेता व उप विजेता टीम को भोगता ने मेडल, शील्ड और पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...