दुमका, सितम्बर 26 -- जामा। जामा प्रखंड अंतर्गत भुटोकोड़िया पंचायत के जे बी सी युवा क्लब भुटोकोड़िया के द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन शुक्रवार को जुनियर एफ सी सावड़ी टोला बनाम मरांडी एफ सी बलराम के बीच खेला गया जिसमें पेलेंटी सुट द्वारा जुनियर एफ सी सावड़ीटोला टीम ने एक गोल से जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया। इससे पूर्व खेल का उदघाटन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष विभिषण , ग्राम प्रधान देवेन्द्र सोरेन, मुखिया कमीशन सोरेन ,जगत किस्कू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस प्रतियोगिता में कुल सोलह टीमों ने भाग लिया है। फाइनल खेल शनिवार को खेला जाएगा। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष विनोद राणा, सचिव सिनास हेम्ब्रम, जियाराम मुर्मू, नगेन्द्र बास्की, बाबुराम मुर्मू, राजु ...