उरई, दिसम्बर 14 -- कालपी। ग्रामीण एवं कस्बों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है बल्कि उसको निखारने की जरूरत है। खेलों से युवाओं का शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। इसलिए युवकों को बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी लेनी चाहिए। यह उद्गार नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार ने कही। एमएसवी इंटर कॉलेज कालपी के ग्राउंड में रविवार को पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन जगजीवन अहिरवार के द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच बुंदेलखंड बॉर्डर क्लब कालपी तथा झांसी की टीमों के बीच में हुआ है। उद्घाटन मैच में पहुंचे भारी संख्या में दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...