चक्रधरपुर, जनवरी 28 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। साउथ ईस्टन रेलवे स्पोर्टस एसोसिएशन की ओर से सेरसा इकबाल सिंह संधु स्टेडियम में बुधवार को 29 वां स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया करेंगे। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। टूर्नामेंट को लेकर आयोजन कर्ता सेरसा की टीम की और से मंगलवार को स्टेडियम का आखिरी तैयारी का जायाजा खेल अधिकारी हेमंत मधुर, डीएफएम विनय कुमार शर्मा सहित सेरसा के सचिव तेजनारायाण प्रसाद आदि ने लिया। टुर्नामेंट का पहला मैच 3 बजे से टाटा मोर्टस टाटानगर और सेरसा खड़गपुर के टीम के बीच आयोजित होगा। इसके लिए टिकटों की बिक्री भी शुरु कर दी गई है वहीं स्टेडियम को सजाने सवांरने का काम अंतिम चरण में है। मंगलवार को खेल अधिकारी एवं तमाम अधिकारिेयों ने स्टेडियम के व्यवस्था का जायजा लिया। आज से ...