पलामू, दिसम्बर 29 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। वीर शहीद भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर उंटारी रोड प्रखंड के जोगा पंचायत व आसपास के लोगों की हुई बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता रामकृष्ण पाल ने की। बैठक में 25 जनवरी से टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। यह मैच पिछले कई वर्षों से उक्त खेल मैदान पर होते आ रहा है। इसमें पलामू व पड़ोसी जिले के 16 टीमें भाग लेगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष दशरथ पाल व आजनवन विकास समिति के अध्यक्ष असरेश पाल ने बताया कि आसपास के ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से उक्त मैच का आयोजन किया जाता है। बैठक में रामपरीखा मेहता, भारदुल पासवान,विनोद पाल, लल्लू चौधरी, जग्गू चौधरी, अखिलेश राम,आसरेस पाल, बैजनाथ राम समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...