सिमडेगा, अगस्त 4 -- बानो, प्रतिनिधि। थाना परिसर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सोनू कुमार व जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने संयुक्त रुप से की। बैठक में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिरसा मुंडा खेल समिति द्वारा फुटबॉल मैच कराने पर चर्चा की गई। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्पेशल वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी दुपहिया वाहन चालको से हेलमेट का हमेशा उपयोग करने की बात कही। बैठक में मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक, सोमारी कैथवार, सीता कुमारी, कृपा हेमरोम, संतोष साहू, नीरज साहू, मो अंजुम, मो फैज, बिलकु महतो के अलावा कई शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...