लखीसराय, अगस्त 4 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-15 बालक फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजगीर (नालंदा) में आगामी चार से आठ अगस्त तक है। होगी जिला खेल पदाधिकारी के नेतृत्व में लखीसराय जिला टीम का गठन किया गया है। इसमें लखीसराय जिला के संत मेरी इंग्लिश स्कूल सूरजगढ़ा के 18 बच्चे जिले का प्रतिनिधित्व करेगें। जानकारी देते हुए जिला खो-खो सचिव अमित कुमार ने बताया कि आदित्य, युवराज, नीतीश, अंकुश, अभय, आयुष, आदित्य, जयंत, रोशन, अंकुश, गौरव, आदर्श, आर्यन, अमन, सुशांत, आदित्य ओम, आर्यन आदि हैं।, टीम कोच-आर्यन कुमार, और टीम मैनेजर- नीरज कुमार सिंह हैं।प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप, अमित कुमार,दीपक , और श्याम सुंदर पासवान ने हरी झंडी रविवार को दिखा कर प्रखण्ड कार्यालय ...