गढ़वा, जून 21 -- गढ़वा। नगर ऊंटारी थानांतर्गत अधौरा गांव निवासी लखन राजा का पुत्र लक्ष्मी कुमार रजक फुटबॉल खेलने के दौरान घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी कुमार रजक नगर ऊंटारी थाना अंतर्गत चितविश्राम में फुटबॉल का मैच खेलने गया हुआ था। वहां फुटबॉल खेलने के दौरान बॉल को किक करने के क्रम में एक दूसरे से पैर टकरा गया। उससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। घटना के बाद उसे नगर ऊंटारी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उउसके बाद परिजनों ने उसे एंबुलेंस से लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...