गाजीपुर, सितम्बर 16 -- दिलदारनगर। टेक्ट्रो लखनऊ फुटबॉल क्लब की ओर से एआईएफएफ यूथ आई-लीग के लिए ओपन ट्रायल का आयोजन 22 सितंबर को सुबह 8 बजे मिर्चा स्थित ग्रामीण मिनी स्टेडियम में किया जाएगा। मिर्चा के ग्राम प्रधान भोलू खान और सपा के जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष तौकीर खान ने बताया कि ट्रायल में अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-18 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। यह ट्रायल पूरी तरह निःशुल्क होगा और चयनित खिलाड़ियों को 100 फीसदी छात्रवृत्ति दी जाएगी। इच्छुक खिलाड़ियों को मूल दस्तावेज व फोटोकॉपी साथ लाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...