मेरठ, जुलाई 24 -- सुभारती विश्वविद्यालय के फुटबॉल ग्राउंड पर चल रहे 15 दिवसीय फुटबॉल कैंप का बुधवार को समापन हो गया। इस कैंप में 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस कैंप के ट्रायल के आधार पर उत्तर प्रदेश जूनियर बालक फुटबॉल टीम की घोषणा की गई। यह टीम एमपी के बालाघाट में 26 जुलाई से 6 अगस्त तक होने वाली बीसी रॉय जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी। यूपी फुटबॉल महासंघ के सचिव मोहम्मद शाहिद ने बताया कि टीम अपना पहला मुकाबला 26 जुलाई को खेलेगी। इस टीम के मुख्य प्रशिक्षक इरफान जमां खां एएफसी बी लाइसेंस कोच और रामचंद्र डीएसओ मेरठ तथा टीम मैनेजर एमएस बेग हैं। ये खिलाडी हुए चयनित दिव्यांशु कुमार राव, आर्यन यादव , दिलशेर अली , औसाफ अली खान, संदीप सिंह, पंकज कुमार, प्रिंस सागर , अशिद, सलमान खान , कार्तिक कंवल, गगन पाल , अनवर अहमद , प्रियांशु चन्द्...