विकासनगर, सितम्बर 2 -- सहोदय इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में शिवालिक एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में शिवालिक एकेडमी ने ल्यूसेन्ट स्कूल को 6-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस मुकाबले में जतिन सिंह ने तीन, अभय चौहान ने 2 गोल और दिव्यांशु ने 1 गोल दागा। सेमीफाइनल में शिवालिक एकेडमी का सामना कैम्ब्रिज स्कूल से हुआ। रोमांचक मुकाबले में शिवालिक की टीम ने शानदार संघर्ष किया, लेकिन अंततः यह मैच 2-1 से कैम्ब्रिज स्कूल के पक्ष में रहा। इसके बाद तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में शिवालिक एकेडमी ने कर्नल्स एकेडमी को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान सुनिश्चित किया। इस मुकाबले में जतिन सिंह और दिव्यांशु ने एक-एक गोल कर टीम को जीत दिलाई। विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनी त्यागी ने स...