गाज़ियाबाद, मई 31 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित द्वितीय ब्लू कस लीग का शनिवार को समापन हुआ। इस लीग का आयोजन सन सिटी सोसाइटी स्थित हाईटेक वर्ल्ड स्कूल में किया जा रहा था। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जीवन में हर व्यक्ति को किसी न किसी खेल के साथ जुड़ाव रखना चाहिए, क्योंकि खेल यह संदेश देता है कि हम सब मिलकर किसी भी प्रतिद्वंद्वी का और विपरीत परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं। लीग के बारे जानकारी देते हुए फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया की लीग में आठ वर्ष 10 वर्ष और 12 वर्ष आयु वर्ग की विधाओं की 32 टीमों ने हिस्सा लिया। लीग में अंडर-10 विधा में सिटी एफसी की टीम विजेता रही वहीं राइजिंग बॉलर टीम उपविजेता रही। इ...