अल्मोड़ा, नवम्बर 9 -- अल्मोड़ा। जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या ने बताया कि 14 से 16 नवम्बर तक ओपन बालक वर्ग की राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता कंडोलिया मैदान पौड़ी में होनी है। इसमें जिले की टीम की ओर से भी प्रतिभाग किया जाना है। प्रतियोगिता के लिए जिले की फुटबॉल टीम का ट्रायल 11 नवम्बर को हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में होगा। सभी खिलाड़ी स्थाई निवास प्रमाण पत्र, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर पहुंचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...