बलिया, दिसम्बर 18 -- सोहांव, हिन्दुस्तान संवाद। भारत रत्न लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 'फेफना खेल महोत्सव' के दूसरे दिन गुरुवार को फुटबॉल (सीनियर व जूनियर) और बालिका कबड्डी में नरही का दबदबा रहा। जूनियर बालक फुटबाल फाइनल में नरही ने पिपरा को 1-0 तथा सीनियर बालक फुटबाल फाइनल में नरही ने हीरोज क्लब, पिपरा को 1- 0 से हराया। सीनियर बालिका कबड्डी में नरही ने सागरपाली को 28-23 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। जूनियर बालिका कबड्डी में नरही और रतसर की टीमें फाइनल में पहुंची। खेल महोत्सव के आयोजक पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सभी खेलों के प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्लेइंग किट वितरित किया। गुरुवार को नरही खेल मैदान पर आयोजित फेफना खेल महोत्सव के तहत एथलेटिक्स, कबड्डी एवं फुटबॉल खेल प्रतियोगिताएं हुईं। एथलेटि...