बस्ती, जुलाई 9 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में खेल निदेशालय व क्षेत्रीय खेल कार्यालय के तत्वाधान में तीन दिवसीय का जिला स्तरीय बास्केटबाल, हैंडबाल व फुटबाल प्रतियोगिता चल रही है। अमर शहीद सत्वान सिंह स्पोट्स स्टेडियम में चल रहे प्रतियोगिता के दूसरे दिन नगर पंचायत नगर चेयरमैन नीलम सिंह राणा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। जिला स्तरीय फुटबाल जूनियर आयुवर्ग बालक प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इस प्रतियोगिता में मंगलवार को फिटविज बस्ती बनाम बस्ती फुटबाल एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें बस्ती फुटबाल एकेडमी 04-2 गोल से विजय साहिल किया। इस टीम के तरफ से यश ने 62 गोल, रौनक ने 01 गोल व अर्थव ने 01 गोल का योगदान दिया गया। इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्ण सम्पन्न कराने में उप क्रीडाधिकार...