चक्रधरपुर, दिसम्बर 31 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। टोटेमिक कुड़मी समाज की ओर से चक्रधरपुर प्रखंड के घातकीडीह गांव के मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एफसी क्लब शुक्रूडीह और एफसी क्लब घातकीडीह के बीच हुआ। जिसमें शुक्रूडीह की टीम 2-0 से विजेता बनी। प्रतियोगिता के समापन में समाजसेवी अमित महतो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। वहीं अतिथि के रूप में समाजसेवी दिनेश महतो, मनोज हिंदवार, पिंटु महतो उपस्थित थे। मौके पर अमित महतो युवाओं को नए साल में नशा छोड़ने का संकल्प लेने का आह्वान किया। साथ ही खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग करने की बात कही। मौके पर विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। वहीं मैच के आयोजन में मुरली, अंकित, लोबिन, राहुल, बिनीत, संतोष, हीरालाल, बबलु, रत्न, दुर्योधन, कमलेश्वर, दीपक, चिरं...