घाटशिला, फरवरी 6 -- गालूडीह। जगन्नाथपुर स्टेडियम में एबीसी जगन्नाथपुर कमेटी द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में बंगाल , ओडिशा सहित झारखंड के कुल 24 टीमों ने भाग लिया। बुधवार को खेले गये अंतिम मैच में मारांगबुरू एफसी ने किंगफिशर पोटका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन कमेटी के अध्यक्ष विमल मार्डी, सुशील मार्डी, सुकलाल हांसदा, अम्पा हेम्बम, जुझार सोरेन, दुर्गा मुर्मू, जुगल हांसदा के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और और फुटबॉल को किक मारकर शुभारंभ किया गया। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता को 1.5 लाख रुपये और ट्रॉफी और उपविजेता को 1 लाख रुपये और ट्रॉफी दिया जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...