चाईबासा, अक्टूबर 10 -- चाईबासा। सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित मेसर्स देवका बाई बेलजी सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग मैच में गुरुवार को सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन जूनियर ब्वॉयज बनाम टाटा स्टील फाउंडेशन के बीच संघर्ष पूर्ण मुकाबला हुआ। इसमें एसएसए जूनियर ब्वॉयज 2-0 विजय रहा। रवि सोरेन ने शानदार 2 गोल किया। मैच का संचालन रंजीत सवैया, कन्य किशोर पूर्ति, देवन हांसदा, कनाई बिरुआ, जीवन बारी, ने किया। मैच के दौरान सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नारायण देवगम,अनिल लकड़ा, कुलचंद्र कुजूर, अर्जुन बनरा, लालू कुजूर, एस्नुल हक, सुबोध खण्डईत, लव अल्डा, रोहित लकड़ा, एवं काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...