चाईबासा, अगस्त 17 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। ग्राम समिति जिंतुगढ़ा के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक सोनाराम सिंकू व विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख बुधराम पूर्ति ने फुटबॉल में किक मार कर किया। इस मैच में 32 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मैच एनबीसी मालुका व जगन्नाथपुर के बीच खेला गया। फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। एनबीसी मालुका एक गोल से जीत दर्ज की। इस अवसर पर विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि खेल से लोगों में समरसता की भावना का विकास होता है। इस दौरान अभिषेक सिंकु,कृष्णा सिंकु,,ललित दुराईबुरु,मुंडा सोमनाथ सिंकु,विजय गुप्ता,बुधराम पुर्ती,मनोज लागुरी,सोमा कोड़ा,तिरिल तिरिया,रजीत गगाराई,रोशन पान,संतोष नाग,मंजर सिंकु,विपिन लागुरी,किसमिस सिंकु आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...