चाईबासा, मई 25 -- चाईबासा, संवाददाता। सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित मेसर्स देवका बाई बेलजी ए डिवीजन एवं सुपर डिवीजन लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच में आमला टोला ने डीपीएमसी उलीहातु को 4-2 से हराया। ए डीविजन में होस्टल एकेडमी ने बीटीएमसी जूनियर को एक गोल से पराजित किया। इसके साथ ही वर्ल्ड फुटबॉल दिवस पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में नाइट स्टार पताहातु ने एफसी मतकमहातु को 2 गोल से हराया। सभी मैचे सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में खेले गए। सभी टीमों और खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण एसडीपीओ वहामन टूटी, समाज सेवी सुनील कुमार साव,टाटा कॉलेज के प्राचार्य एससी दास, त्रिशानु राय, इपील सामड, गब्बर हेंब्रम,संचू तिर्की ने किया। स्वागत भाषण एसोसिएशन के कुलचंद्र कुजूर ने दिया। मौके पर अर्जुन बानरा,लालु कुजुर,अनिल लकड़ा सहदेव किस्प...