रांची, जून 28 -- रांची, संवाददाता। सेल यूनिट्स स्पोर्ट्स क्लब, रांची ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर निखिल बारला को सम्मानित किया। बताया कि निखिल ने फुटबॉल करियर की शुरुआत सेल फुटबॉल ग्राउंड से की थी। यहीं से उनका चयन टाटा फुटबॉल अकादमी, जमशेदपुर में हुआ। इसके बाद उन्होंने इंडियन सुपर लीग में टाटा की ओर से खेलते हुए भारतीय फुटबॉल टीम में जगह बनाई। इस अवसर पर मनीष कुजूर, संजीव कुमार, बसंत साहू, सुमन मेहर, केके टोप्पो, उज्जल मण्डल, राहुल श्रीवास्तव, रामकिशन, मनोज सिंह, केपी पात्रा, मानिक लाल लोहार, अजीत वर्मा, प्रिंस करकेट्टा, अमरेंद्र सिंह, शैलेन्द्र मंडल, हिलीप महतो, नयन बारला, अमर, भोला समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...